Rajya Sabha MP and six-time world champion boxer, Mary Kom hailed the scrapping of Article 370 on Wednesday.The renowned sportswoman expressed hope that the athletes from the newly formed Union Territory of Jammu and Kashmir will get better facilities to showcase their talents.
जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को ख़त्म हुए 15 दिन से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन इस पर सियासी बयानबाजी अभी भी जारी है, कांग्रेस लेकर पीडीपी सहीत कई सियासी दल तथा बुद्धिजीवी मोदी सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले पर सवाल उठा रहे हैं तो वहीं भारत की धाकड़ मुक्केबाज तथा राज्यसभा सांसद एमसी मैरीकॉम ने कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने बड़ा दिया है।
#MaryKom #Article370 #RajyaSabhaMPMaryKom